कानून-व्यवस्था पर सवाल, पुलिस के सामने गुंडागर्दी, गोमांस के शक में कुछ लोगों ने युवक को हथौड़े से पीटा

By: Pinki Sat, 01 Aug 2020 1:32:39

कानून-व्यवस्था पर सवाल, पुलिस के सामने गुंडागर्दी, गोमांस के शक में कुछ लोगों ने युवक को हथौड़े से पीटा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस की मौजूदगी गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। गुरुग्राम में शुक्रवार को मीट से भरी एक गाड़ी को कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया। इसके बाद ड्राइवर को नीचे उतार कर हथौड़े से पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो से पता चल रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाश युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडे ड्राइवर लुकमान को बेरहमी से पीटते रहे।

मस्जिद के पास के मीट मार्केट से पिकअप गाड़ी में गोमांस होने के शक के चलते दर्जन भर बदमाशों ने गाड़ी का पीछा किया। बदमाशों ने पिकअप गाड़ी समेत ड्राइवर लुकमान का अपहरण कर बादशाहपुर इलाके में ले जाकर बेरहमी से पीटा।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीटते-पीटते लुकमान को अधमरा कर दिया। मामले में पुलिस ने लुकमान की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की है।

वायरल वीडियो होने के बाद से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'गुरुग्राम में गो रक्षक हथौड़े से एक व्यक्ति को पीट रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भारतीय नागरिक के खिलाफ जघन्य अपराध किया जा रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी रही और अपराधियों को भागने दिया? क्या हरियाणा पुलिस की कोई जवाबदेही नहीं है? क्या वहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है?'

ये भी पढ़े :

# आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दिए शिक्षक दिवस पर स्कूल खोलने के संकेत

# कोरोना को रोकने के लिए अयोध्या में इस रणनीति पर हो रहा काम

# हिमाचल प्रदेश : नवजात को मिली लड़की होने की सजा, दिखा दरिंदगी का खौफनाक मंजर

# चंडीगढ़ : अपराधी सुबह के समय दे रहे वारदात को अंजाम, बेसबॉल से हमला कर दो फल विक्रेताओं से लूटे 30 हजार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com